जयपुर:बिजली के स्मार्ट मीटर के विरोध में उतरी BJP, जन-आंदोलन की दी चेतावनी

जयपुर. बीजेपी राजधानी जयपुर में बिजली के स्मार्ट मीटर (Smart meter) लगाये जाने के विरोध में उतर आई है. पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी (Dr. Arun Chaturvedi) ने आरोप लगाया है कि एक तरफ राज्य की कांग्रेस सरकार ने कोरोना काल (COVID-19) में किसी भी प्रकार की राहत देने के स्थान पर शुल्क में बढ़ोतरी करने का काम किया है. वहीं अब जयपुर शहर में पुराने इलेक्ट्रोनिक मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का षड्यंत्र कर रही है. जयपुर में इसकी शुरुआत प्रताप नगर क्षेत्र से की जा रही है.

डॉ. चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी कोटा, भरतपुर और बीकानेर में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन जनता के जबर्दस्त विरोध के कारण इस निर्णय को वापस लेना पड़ा था. यहां तक कि उस समय ओम बिरला और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने भी जनता के विरोध के साथ खड़े होकर स्मार्ट मीटरों को घरों से उखाड़कर होली जलाने का काम किया था. अब राजस्थान की कांग्रेस सरकार पुराने कड़े अनुभवों को भूलकर जयपुर शहर में इस प्रयोग को दोहराना चाहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here