जयशंकर ने अर्जेटीना के विदेश मंत्री के साथ बातचीत की

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को अर्जेंटीना के अपने समकक्ष सैंतियागो कैफिएरो के साथ रक्षा एवं परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘‘उपयोगी’’ वार्ता की।

कैफिएरो मुख्य रूप से तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए भारत की यात्रा पर हैं। यह भारत का प्रमुख विदेश नीति और भू-अर्थशास्त्र सम्मेलन हैं। यह संवाद सोमवार से शुरू हो रहा है।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘भारत की पहली यात्रा पर आये अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सैंतियागो कैफिएरो के साथ एक उपयोगी बैठक की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे द्विपक्षीय व्यापार का विस्तार करने और कृषि, फार्मास्यूटिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, ई-मोबिलिटी, रक्षा और परमाणु ऊर्जा में सहयोग करने पर चर्चा की। जी 20 और बहुपक्षीय मंचों में मिलकर काम करेंगे।’’

विदेश मंत्री जयशंकर ने फिलीपीन के विदेश मामलों के सचिव टेडी लोक्सिन जूनियर के साथ भी बातचीत की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘फिलीपीन के विदेश मामलों के सचिव टेडी लोक्सिन का गर्मजोशी से स्वागत किया। हिंद-प्रशांत, यूरोप, म्यांमा, यूक्रेन और बहुपक्षवाद पर उनके दृष्टिकोण की सराहना की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फरवरी में हमारी पिछली बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here