जालंधर: गांव हजारा की बैंक में नौ लाख रुपये की लूट

पंजाब के जालंधर जिले के गांव हजारा में स्थित बैंक में नकाबपोश दो लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना शाम पांच बजे की बताई जा रही है। दरअसल, शाम को कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारी दिनभर का रिकॉर्ड सबमिट कर रहे थे। इसी दौरान नकाबपोश दो लुटेरे बैंक में घुसे और हवाई फायर किया। गोली चलने की आवाज सुन बैंक में मौजूद मैनेजर समेत अन्य कर्मचारी अपनी ही सीटों पर दुबक गए। तभी एक लुटेरा एक कर्मचारी की तरफ बढ़ा और गन प्वाइंट पर पैसे देने को कहा। वहीं दूसरे लुटेरे के हाथ में बैग था। 

हवाई फायर के बाद डरे सहमे स्टाफ ने लुटेरों को पैसे थमा दिया। यह करीब करीब नौ लाख रुपये बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे भागने में कामयाब रहे। मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी (ग्रामीण) स्वर्णदीप सिंह और एसपी (जांच) सर्वजीत सिंह बाहिया टीम समेत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। 

आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। आरोपी का चेहरा ढका होने कारण तस्वीर साफ नहीं हो पा रही। एसएसपी ने बताया कि लूट के बाद आरोपी शहर की ओर भागे हैं। पुलिस हाईवे और जालंधर के एंट्री प्वाइंट पर दुकानों और दफ्तरों के बाहर लगे कैमरों को भी खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here