जम्मू: लग्जरी कार चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

सतवारी पुलिस ने बाहरी राज्यों से लग्जरी कारे चुरा कर जम्मू में बेचने वाले गिरोह के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एक आरोपित एयरफोर्स में तैनात है। उनके कब्जे से पुलिस ने चार महंगी कारें बरामद की हैं। आरोपितों से पूछताछ कर उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

पकड़े गए आरोपितों में रामनारायण जनवा, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले का रहने वाला है। वह इन दिनों जम्मू के अजीत नगर में रहता था। दूसरा आरोपित नितिन शर्मा हरियाणा के अंबाला जिले का रहने वाला है। वह इन दिनों जम्मू के संजय नगर इलाके में रह रहा था। पुलिस ने दोनों से गाड़ी के फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, नंबर प्लेट व कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है। एसपी सिटी साउथ ममता शर्मा को जानकारी मिली कि एयरफोर्स कर्मी राम नारायण और उसका एक साथी लग्जरी कारों को सस्ते दाम पर बेच रहा है।

इस सूचना पर एसएचओ सतवारी समीर जिलानी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया। जांच के दौरान पुलिस को पुख्ता सबूत मिले कि आरोपित चोरी हुई लग्जरी कारों की खरीद फरोख्त में संलिप्त है। इस सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उनके घरों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में वाहनों से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए। दोनों की निशानदेही पर चार गाड़ियां एचआर-51बीएच-1059, यूके03बी-9619, एनएम12एनयू-4392 और एचआर26डीएफ-1397 को बरामद कर ली गईं।यह सभी गाड़ियां बाहरी राज्यों से चुरा कर जम्मू लाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here