जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह तीन से चार इलाकों में मुठभेड़ की खबर है. इन मुठभेड़ों में अब तक कुल चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने शनिवार की सुबह कहा, हमने कल रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था. पुलवामा में अबतक 1 पाकिस्तानी सहित JeM के 2 आतंकवादी मारे गए हैं.

वहीं लश्कर के एक आतंकवादी गांदरबल और हंदवाड़ा में मारे गए हैं. हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ खत्म हो गया है. एक आतंकवादी को जिंदा भी पकड़ा गया है.

हंदवाड़ा में शनिवार तड़के रजवाड़ा क्षेत्र के नेचामा में मुठभेड़ शुरू हो गई थी. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. इसकी सूचना जम्मू-कश्मीर पुलिस को दी, जबकि गांदरबल एनकाउंटर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी ढेर हो गए. गांदरबल के सेरच इलाके में मुठभेड़ चल रही है.

पुलवामा में भी मुठभेड़

इससे पहले कल यानी शुक्रवार को पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया है.पुलवामा में जारी मुठभेड़ के मद्देनजर प्रशासन ने पुलवामा और शोपियां में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था. इसके अलावा श्रीनगर-बनिहाल रेल सेवा भी रोक थी.

मुठभेड़ समाप्त होने के बाद अब इन्हें फिर से बहाल कर दिया जाएगा. मुठभेड़ स्थल से दोनों आतंकियों के शवों के अलावा भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ था.पुलवामा पुलिस ने बताया कि उन्हें नैना बटपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी सूचना के तुरंत बाद सेना की 55 आरआर, एसओजी व सीआरपीएफ की 182 बटालियन केजवानों को अपने साथ लेकर वह गांव में पहुंच गए.

इस महीने तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या

आतंकियों ने इस महीने अब तक तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या कर दी. इससे पहले नौ मार्च को श्रीनगर के खोनमुह में आतंकियों ने घर में घुसकर पीडीपी सरपंच समीर अहमद भट की हत्या कर दी थी. दो मार्च को कुलगाम जिले के कुलपोरा सरांड्रो इलाके में निर्दलीय पंच मोहम्मद याकूब डार की गोली मारकर आतंकियों ने हत्या कर दी थी.

उन्हें घर के बाहर नजदीक से गोलियां मारी गई थीं. कश्मीर के भाजपा मीडिया प्रभारी मंजूर भट ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार के हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here