जम्मू-कश्मीर: आईबी पर ड्रोन से गिराए गए हथियारों की खेप बरामद

अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर ड्रोन से गिराए गए हथियारों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 27 और 28 अक्टूबर की रात आरएस पुरा के बासपुर बांग्ला  इलाके में ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि देखी गई।

यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब होने के कारण इसकी सूचना सभी थानों में दी गई। पुलिस ने संदिग्धों की सूचना के बाद वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। घटनास्थल और सामान्य क्षेत्र की ओर जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की गई। इसके बाद आरएस पुरा पुलिस टीम ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया।

उनकी सीमा के आसपास के इलाकों में आजावाही ज्यादा थी। खासकर जब ड्रोन इलाके में दिखा था। इसके बाद जम्मू पुलिस ने चंद्र बोस पुत्र वासदेव निवासी डोडा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि ड्रोन से गिराए हथियारों की खेप प्राप्त करने के लिए उसने सीमा वाले इलाके का दौरा किया था।

खुलासा किया कि वह शमशेर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी कैंप गोल गुजराल जम्मू के इशारे पर काम कर रहा था। दोनों विदेश में रहने वाले ओजीडब्ल्यू के संपर्क में थे।  आरोपियों के पास से चार पिस्तौल, आठ मैग्जीन और 47 राउंड बरामद किए गए हैं। 

सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन देखे जाने पर तलाशी अभियान

सांबा जिले के सीमावर्ती गांवों में शनिवार की रात ड्रोन की हलचल देखी गई। पुलिस, सीआरपीएफ के जवानों ने इसके मद्देनजर रविवार सुबह क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। सीमावर्ती गांव चक दियाला क्षेत्र में संदिग्ध ड्रोन की हलचल देखी गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने रविवार सुबह क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। दोपहर बाद तक चले तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों को कुछ हासिल नहीं हुआ है। पुलिस एसओजी के डिप्टी एसपी गारू राम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शनिवार की रात को संदिग्ध ड्रोन की हलचल देखी गई है।

रात्रि को उन्होंने जवानों को क्षेत्र में भेजा, लेकिन तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका। सुबह तलाशी चलाकर देखा गया कि कहीं कोई हथियार या कोई नशीली वस्तु तो नहीं गिराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here