जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में लश्कर आतंकी दो ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार

सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को लश्कर-ए-ताइबा के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर एक खेत में छिपा कर रखे गए दो ग्रेनेड बरामद किए गए। पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में बैठे हैंडलरों ने उसे सुरक्षाबलों पर हमले का काम सौंपा था।

बताया जाता है कि सुरक्षाबलों को विशेष इनपुट मिले थे कि एक लश्कर आतंकी नाके से गुजरने वाला है। इसके आधार पर बांदीपोरा पुलिस ने 14 आरआर और सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन के साथ संयुक्त रूप से नाका लगाया। इस दौरान एक प्रशिक्षित आतंकी पकड़ा गया।

उसकी पहचान बांदीपोरा निवासी शाहिद हुसैन के रूप में हुई है। उसकी निशानदेही पर धान के खेतों में रखे गए दो ग्रेनेड बरामद किए गए। गिरफ्तार आतंकवादी पीओजेके में बैठे लश्कर आतंकियों के संपर्क में था।

उसके हैंडलरों ने बांदीपोरा में पुलिस व सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का काम सौंपा था। उसे बांदीपोरा में युवाओं को लश्कर-ए-ताइबा में भर्ती करने के लिए युवाओं को लामबंद करने का काम भी सौंपा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here