जम्मू: एडीजीपी विजय कुमार सहित 76 पुलिस अफसरों और कर्मियों को राष्ट्रपति सम्मान

स्वतंत्रता दिवस पर मिलने वाले राष्ट्रपति सम्मान के लिए एडीजीपी विजय कुमार सहित जम्मू-कश्मीर पुलिस के 76 अफसरों और कर्मियों का चयन किया गया है। महाराष्ट्र के बाद जम्मू-कश्मीर देशभर में यह सम्मान हासिल करने वाला दूसरा बड़ा प्रदेश है। सोमवार को गृह मंत्रालय की ओर से राष्ट्रपति बहादुरी पुरस्कार, राष्ट्रपति सराहनीय कार्य और राष्ट्रपति विशिष्ठ सेवा पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

राष्ट्रपति बहादुरी पुरस्कार पाने वालों में एडीजीपी विजय कुमार, एसपी आरिफ शाह, कांस्टेबल मंजूर अहमद भट्ट, एसपी मोहम्मद अनवर अली, हेड कांस्टेबल अब्दुल खालिक, कांस्टेबल विशाल कौल, कांस्टेबल मोहम्मद असगर, डीएसपी जसवंत सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल जाफर बशीर, डीएसपी तनवीर अहमद डार, कांस्टेबल बिलाल रसूल, इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसआई संदीप शर्मा, डीआईजी सुजित कुमार, डीएसपी मोहन लाल, एएसआई युद्धवीर सिंह, कांस्टेबल बिलाल डार, इंस्पेक्टर मीर सज्जाद, हेड कांस्टेबल आसिफ हसन, डीआईजी अब्दुल जब्बार शामिल हैं।

इसके साथ ही डीएसपी मुबशिर रसूल, एसआई अजय सूदन, हेड कांस्टेबल मुज्जफर अहमद रेशी, एसएसपी सुदीप चक्रबर्ती, हेड कांस्टेबल मंजूर हुसैन, इंस्पेक्टर मीर सज्जाद, कांस्टेबल आजाद अहमद, कांस्टेबल अखिल शर्मा, सज्जाद अहमद डार, डीएसपी साकिब गनी, हेड कांस्टेबल राहुल पंडिता, फारूक अहमद शाह, मोहम्मद अमीन लोन, जावेद अहमद, एसएसपी गुलाम जिलानी, हेड कांस्टेबल अरशद अहमद, एसपी ताहिर गिलानी, एएसआई फिरोज डार, कांस्टेबल फैयाज अहमद, इंस्पेक्टर जाहूर अहमद वानी, एसआई आशिक हुसैन मागरे, हेड कांस्टेबल गुलाम नबी, पीर सज्जाद, डीएसपी हसन शेख, इंस्पेक्टर मंजूर अहमद, कांस्टेबल आदिल अहमद, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद इरफान, एसपी सज्जाह अहमद शाह, हेड कांस्टेबल बशारत रसूल शामिल हैं। एसएसपी आफताब मीर को सराहनीय कार्य पुरस्कार दिया गया है।

विशिष्ठ पुरस्कार पाने वालों में एसएसपी ताहिर सज्जाद भट्ट, अल्ताफ अहमद शाह, गिरधारी लाल, राकेश कुमार, रविंदर पाल सिंह, संजय सिंह राणा, शफकत हुसैन भट्ट, शिवदीप सिंह जमवाल, डीएसपी दीदार सिंह, मोहम्मद आयुब राथर, इंस्पेक्टर मुजमिल अहमद, निसार शाह, प्यारे लाल पंडित, एएसआई अजीत धार, इशरत जान, मोहम्मद इश्तियाक, जफर अली खान, इंस्पेक्टर रियाज अहमद शाह, इंस्पेक्टर विवेक कलसोत्रा शामिल हैं। डीजीपी दिलबाग सिंह ने पुरस्कार पाने वाले सभी अफसरों एवं कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here