जम्मू: राजोरी-पुंछ में चला बड़ा तलाशी अभियान, आतंकियों के खात्मे के लिए सेना ने उतारे जवानों के दस्ते

पुंछ जिला मुख्यालय के मोहल्ला पुरानी पुंछ में देर रात करीब दो बजे दो हथियारबंद संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर करीब 12 घंटे से अधिक समय तक चप्पे-चप्पे को खंगाला है। इसमें डॉग स्क्वायड, ड्रोन और बम निरोधक दस्ते का भी इस्तेमाल किया गया।

नगर के मोहल्ला पुरानी पुंछ के एक परिवार ने देर रात करीब डेढ़ से पोने दो बजे के बीच दो हथियारबंद संदिग्धों को देखा और तत्काल पुलिस को सूचित किया। कुछ ही समय में एसएसपी रोहित बसकोत्रा, एएसपी मुशीम अहमद, डीएसपी ऑपरेशन एजाज अहमद चौधरी, एसएचओ रंजीत सिंह राव सहित एसओजी, सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे।

सेना की पुंछ ब्रिगेड के कमांडर की अगुवाई में सैकड़ों जवानों ने भी मोहल्ला पुरानी पुंछ के साथ ही उससे सटे अन्य क्षेत्रों खखा नाबन, जनरनैली मोहल्ला, आजाद मोहल्ला, हरिजन बस्ती, बेतार नदी आदि क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

रात दो बजे शुरू हुआ अभियान 12 घंटे से अधिक समय तक जारी रहा। इसमें डॉग स्क्वॉयड, पुलिस के बम निरोधक दस्ते के साथ ही ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया। चप्पे-चप्पे को खंगालने के बाद समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों को कोई सफलता नहीं मिली है।

पुरानी पुंछ में बंद रहे आधा दर्जन शिक्षण संस्थान

पुंछ नगर के मोहल्ला पुरानी पुंछ एवं आसपास के क्षेत्रों में बुधवार अलसुबह संदिग्धों की धरपकड़ के लिए चलाए गए तलाशी अभियान के चलते करीब आधा दर्जन शिक्षण संस्थान बंद रहे। वहीं, पुरानी पुंछ चौक से नियंत्रण रेखा से सटे गांव गुलपुर, खड़ी, करमाड़ा, अजोट एवं दिगवार की तरफ सभी प्रकार के वाहनों एवं लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी।

सुबह होने पर लोगों के आग्रह पर शिक्षा विभाग एवं संबंधित शिक्षण संस्थानों के संचालकों ने बुधवार को शिक्षण संस्थान बंद रखने की घोषणा की। कुछ विद्यार्थियों और शिक्षकों को छोड़ कर अधिकतर स्कूल नहीं पहुंचे। उधर, अलसुबह से पुरानी पुंछ चौक से आगे जाने के लिए बंद किए गए रास्तों एवं सड़क को देर शाम तीन बजे खोल दिया गया।

राजोरी के बथुनी में संदिग्ध दिखने पर चला वृहद तलाशी अभियान

राजोरी शहर से सटे बथुनी इलाके में संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने वृहद तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान बथुनी, मुरादपुर, ढांगरी और सरानू सहित आसपास के जंगलों को खंगाला गया।

उधर, केसरी हिल में आतंकियों की धरपकड़ के लिए संयुक्त तलाशी अभियान बुधवार को भी जारी रहा। संदिग्धों से पूछताछ जारी है। बक्करवालों ने बथुनी इलाके में कुछ संदिग्धों के देखे जाने की सूचना पुलिस को दी।

इसके बाद वृहद पैमाने पर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। यह अभियान दिनभर चला, जिसमें बथुनी सहित अन्य इलाकों व संबंधित जंगलों के चप्पे-चप्पे को खंगाला गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here