जम्मू: नई पेंशन योजना का कर्मचारियों ने किया विरोध

रेलवे कर्मियों के लिए घोषित नई पेंशन योजना को कर्मचारी विरोधी करार देते हुए उसे रद करने की रेल कर्मियों ने मांग की। नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले रेल कर्मी एकत्रित हुए और उन्होंने केंद्र सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की।

रेल कर्मियों को संबोधित कर रहे शाखा अध्यक्ष एसबी दास और कॉम बृजमोहन ने एक स्वर में कहा कि नई पेंशन योजना को सही मायने में यदि परिभाषित करे तो ये नौ पेंशन स्किम है। ये पेंशन स्कीम युवाओं के भविष्य को अंधकार में रखेगी। जो कर्मचारी 01 जनवरी 2004 से भर्ती हुए है उन में नई पेंशन योजना के खिलाफ काफी रोष है। रेल कर्मी अपने परिवार के भविष्य को लेकर चिंतित है।

पुरानी पेंशन योजना सिर्फ रेल कर्मियों के बुढ़ापे की लाठी है और ये लाठी सरकार ने हमसे छिनने का काम किया है।इसके लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करने की जरूरत है। रेल कर्मी पूरी ताकत से इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार है। इस मौके पर कॉम बृजमोहन, कॉम सोमनाथ, कॉम सत्यर्थ, कॉम राजेश,कॉम अशोक, कॉम प्रकाश चंद्र,कॉम थापा, कॉम रोहित, कॉम रुपेंद्र, कॉम शेखर ने भी संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here