जम्मू: बाहु फोर्ट में हुआ धमाका, सीवरेज ब्लास्ट से 20 किलो का मेनहोल का ढक्कन डेढ़ फुट दूर गिरा

जम्मू शहर के बाहु फोर्ट इलाके में रविवार को ऐसा धमाका हुआ कि अफरा-तफरी मच गई। लोगों को लगा कि बम फटा है, मगर जब गंदा पानी सड़क के चारों ओर फैला देखा तो पता चला कि गैस रिसाव के कारण सीवरेज में ब्लास्ट हुआ है और लगभग 20 किलो का ढक्कन डेढ़ फुट दूर जाकर गिर गया। इससे सनसनी फैल गई।

सुबह साढ़े नौ बजे बावे वाली माता को जाने वाले चौक के पास मेनहोल का ढक्कन पहले हवा में उड़ा, फिर डेढ़ फुट जाकर गिरा। इसके बाद जहरीली गैस के साथ गंदा पानी बाहर आ गया। गनीमत रही कि साप्ताहिक अवकाश के चलते चौक पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। कुछ देर में गंदगी और बदबू फैल गई। निर्माणाधीन पार्क में काम कर रहे श्रमिकों की मदद से लोगों ने मेनहोल को किसी तरह बंद किया।

इसके बाद आवागमन शुरू हो सका। घटना ने निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा दिया, क्योंकि इससे पहले 16 बार मेनहोल का ढक्कन टूट चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 2021 में बाहु फोर्ट में सीवर लाइन डाली गई। जहरीली गैस के कारण बीते आठ दिन से सुबह के समय दो से तीन बार मेनहोल का ढक्कन हट रहा है। इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत की, पर सुनवाई नहीं हुई।

नाले के निर्माण का हर बार दिया जा रहा हवाला

सुनील कुमार का कहना है – मेनहोल पर रखे ढक्कन हवा में उड़ रहे हैं। इससे गैस निकलने लगती है और गंदा पानी फैल जाता है। दोबारा हुई घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। साथ ही लोगों में निगम के खिलाफ रोष है। चौक के निकट रहने वाले विनोद कुमार का कहना है – निगम को शिकायत कई बार की गई, लेकिन नाले का निर्माण कार्य होने की बात कहकर हर बार पल्ला झाड़ दिया गया। गनीमत रही कि भीड़ नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

ये जहरीली गैसें निकल रहीं – सीवर से हाइड्रोजन सल्फाइड के साथ अमोनिया, कार्बन डाई ऑक्साइड और मीथेन गैसें भी निकलती हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि सीवर गैस में कई जहरीली और दूसरी गैसें शामिल होती हैं, जो घर और औद्योगिक कचरे के मिश्रण से बनती हैं। सबसे ज्यादा जहरीली गैस हाइड्रोजन सल्फाइड और अमोनिया होती है।

बाहु फोर्ट में सीवर लाइन को ठीक करवाया जाएगा। गैस रिसाव होने से धमाके की शिकायत मिली है। इसकी जांच करवाई जाएगी और लोगों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। -अनूप सिंह, जेई, अर्बन इंजीनियरिंग एंड इनवायरमेंटल विभाग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here