जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां में गुरुवार-शुक्रवार की रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ सेना और सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाल रखा है।

बताते हैं कि सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया है। इनमें से एक आतंकी मार गिराया गया है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कड़ाके की ठंड के बीच बहादुर जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है। अभी ऑपरेशन चल रहा है।

कुलगाम में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले आतंकी

इससे पहले बुधवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में 12 घंटे से अधिक चली मुठभेड़ खत्म हो गई। जिले के हदीगाम इलाके में एक घर में छिपे आतंकी अंधेरे की आड़ में फरार हो गए। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात कुछ देर तक फायरिंग हुई। इसके बाद आतंकियों की किसी तरह की हरकत नहीं दिखी। अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन बंद कर दिया गया। सुबह की पहली किरण के साथ फिर से पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान मुठभेड़ स्थल पर कोई आतंकी नहीं था।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले होंगे। बुधवार को हदीगाम में आतंकियों के छिपे होने के विशेष इनपुट पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने पूरे गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। जब सुरक्षा बल आतंकी ठिकाने की ओर बढ़े तो एक घर में छिपे दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। 

सेना की जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई, लेकिन आतंकी भाग निकले। कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की ओर से इलाके के प्रवेश व निकास के रास्ते को सील कर आतंकियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here