जम्मू: सड़क दुर्घटना में बरातियों से भरी मिनी बस पलटी

रायपुर दोमाना से पंजग्राई इलाके में बरात लेकर जा रही मिनी बस के पलट जाने से उसमें सवार 13 बराती घायल हो गए। घायल बरातियों में महिलाएं, युवतियां व बच्चे शामिल हैं, जिन्हें उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर दोमाना से एक मिनी बस (जेके02एक्स-1092) 25 बरातियों को लेकर पंजग्राई जा रही थी। मिनी बस जब पंजग्राई से कुछ दूर मंगा के पास पहुंची तो वहां अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए।

घायलों में 68 वर्षीय खुर्शीद बीबी कंगर की रहने वाली हैं। इनको छोड़कर अन्य लोग सुरैया बीबी (40), सुलतान (5), शहनाज (32), बेगम बीबी (30), सारिया फातिमा (5), नसरीन (17), मुमताज (28), बशीरा बीबी (30), रशीदा बीबी (14), रजिया बीबी (15), तानिया (12) और राशिदा बीबी (38) सभी खेरी गांव के रहने वाले हैं। हादसे के बाद मिनी बस में फंसे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सभी घायलों को मिनी बस से निकालकर जीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here