जम्मू: पीएम मोदी की रैली में पहुंचे पीडीपी के सह संस्थापक मुज्जफर बेग

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सह संस्थापक रह चुके मुज्जफर हुसैन मंगलवार को जम्मू के एमए स्टेडियम में पीएम मोदी की जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान मुज्जफर हुसैन ने कहा कि वह पीडीपी का हिस्सा नहीं हैं। साथ ही उन्होंने महबूबा को नसीहत भी दी।

मुज्जफर बेग ने कहा कि वह महबूबा मुफ्ती को कहना चाहेंगे कि वह व्यक्तिगत लाभ के राजनीति करने के बजाय राष्ट्र हित के बारे में सोचें। मुज्जफर बेग ने कहा, ‘ मैं पीडीपी के साथ नहीं हूं। यदि वे मुझसे (शामिल होने के लिए) भी कहेंगे, तो मैं उनसे व्यक्तिगत लाभ के बजाय राष्ट्रीय हित के बारे में सोचने के लिए कहूंगा।’

मुज्जफर बेग ने न तो पुष्टि की और न ही खंडन किया कि वह भाजपा में शामिल होंगे या नहीं। इसके बजाय उन्होंने पूछा कि क्या कोई अपने प्रधानमंत्री को सुनने नहीं आ सकता। 
ऐसे में जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री मुज्जफर बैग के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं हैं। पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके साथ उनके हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं और उनके नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर विकास हुआ है। 

पीडीपी के संस्थापक सदस्यों में से एक बेग कश्मीर के एक प्रमुख गुर्जर नेता हैं। हाल के दिनों में अन्य दलों के कई प्रमुख जनजातीय नेता भाजपा में शामिल हुए हैं, लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं, तो बेग ऐसा करने वाले कश्मीर प्रांत के पहले गुर्जर नेता बन सकते हैं।

मुज्जफर बेग ने इस साल सात जनवरी को कहा था कि उन्होंने कभी पीडीपी नहीं छोड़ी। वह काफी समय से निष्क्रिय थे, लेकिन अभी भी पार्टी से जुड़े हुए हैं। उनके और पीडीपी के बीच का रिश्ता एक आत्मा की तरह है। बेग ने ये भी कहा था कि उनकी दोनों बेटियां पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की सबसे बड़ी समर्थक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here