जम्मू: जंगल में बड़े पत्थरों की ओट में बनाया था आतंकी ठिकाना, पुलिस ने किया ध्वस्त

जम्मू संभाग के जिला पुंछ के जंगली क्षेत्र में रविवार को पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों के ठिकाने का पर्दाफाश किया है। सुरक्षाबलों ने ठिकाने से सात आईईडी और और एक वायरलेस सेट बरामद किया है। साथ ही आसपास के इलाके को घेर कर तलाशी अभियान भी चलाया गया।

पुंछ के सुरनकोट के जंगली इलाके में रविवार को सेना की 16 आरआर, एसओजी, एसएचओ सुरनकोट मुख्तियार अली की टीम ने एक विशेष इनपुट पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जंगल के बीच बड़े पत्थरों की ओट में आतंकी ठिकाने का पता चला। मौके से सात आईईडी और एक वायरलेस सेट, कंबल व अन्य सामग्रियां मिली हैं। पुलिस ने इस जखीरे को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अधिकारियों कहना है कि कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इस ठिकाने का इस्तेमाल दो दशक पहले क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों द्वारा किया गया था।

सोपोर में आतंकी ठिकाना ध्वस्त

इससे पहले शनिवार को सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया है। यहां से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। आतंकी ठिकाना कब्रिस्तान में बनाया गया था।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने सूचना के आधार पर बोमई सोपोर के गांव लोगरिपोरा में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक कब्रिस्तान में जमीन के नीचे बनाया गया आतंकी ठिकाना मिला। यहां से एक पिस्तौल, 2 मैगजीन, 2 पाउच, कुछ जिंदा कारतूस के अलावा अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने हथियार और गोला बारूद कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here