जम्मू: अस्सर में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बोलेरो, तीन की मौत

जम्मू संभाग के जिला डोडा में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिला डोडा के अस्सर क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी सड़क से लुढ़क गहरी खाई में जा गिरी। इससे वाहन में सवार तीन पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। 

जानकारी के अनुसार,पीडब्लयूडी विभाग की बोलेरो गाड़ी बट्ट से डोडा की ओर जा रही थी। इस दौरान अस्सर क्षेत्र में त्रुंगल पुल के पास  वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट नीचे खाई में लुढ़क गया। वाहन में चार लोग सवार थे, जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है।

हादसे में पुंछ के रहने वाले एक्सईएन पीडब्ल्यूडी मोहम्मद रफीक, आर एंड बी विभाग के एईई, डीवीआर हाफिज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एसई पीडब्ल्यूडी डोडा सुरेश कुमार घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

हादसे पर उपराज्यपाल ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अस्सर सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘डोडा में हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। जिला प्रशासन को हर संभव सहायता दिए जाने का निर्देश दिया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here