जयंत ने उड़ाया अग्निपथ योजना का मजाक

सेना में भर्ती संबंधी केंद्र की नई अग्निपथ योजना को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने अग्निपथ योजना को फिल्मी करार दे दिया है। अब इस पर बहस शुरू हो गई है। इससे पहले, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि भाजपा सरकार का चतुर्दिक विरोध दर्शा रहा है कि भाजपा ने जनाधार खो दिया है।

अग्निपथ योजना पर निशाना साधते हुए जयंत चौधरी ने सोमवार को ट्वीट किया कि जब नाम फिल्मी ही रखने हैं, तो फिर ध्यान से… अमिताभ बच्चन की अग्निपथ (1990) के पहले शहंशाह (1988) आइ थी और बाद में कोहराम भी (1999)!! जयंत चौधरी ने फिल्मी नामों के जरिए अग्निपथ के आगे और पीछे के भावार्थों को समझाने का प्रयास किया है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना 2020 की भर्ती भी सवालों के घेरे में है। सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों को बताया गया कि कोरोना के कारण चयन प्रक्रिया को पूरी किए जाने में विलंब है। चुनाव और भाषण नहीं रुके। व्यापार और उद्योग में बहुत लोगों ने नोट छापे। आज उन नौजवानों को बताया जा रहा है कि उनकी भर्ती रद्द है।

आपको बता दें कि जयंत चौधरी से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा किदेश के युवाओं में वर्तमान के प्रति निराशा-हताशा और भविष्य के प्रति आशंका-असुरक्षा का भाव, देश के विकास के लिए घातक साबित होता है। सरकारों का दायित्व देश के वर्तमान को सुधारना व भविष्य को संवारना होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का चतुर्दिक विरोध दर्शा रहा है कि भाजपा ने जनाधार खो दिया है। सपा प्रमुख ने एक अन्य ट्वीट में सरकार को सलाह दी कि अग्निपथ की नीति सरकार ने बनायी है अतः सरकार व सत्ताधारी दल के प्रवक्ता किसी और को आगे न करें। इसी ट्वीट में उन्होंने कहा कि अमीर उद्योगपतियों की आय की सुरक्षा से अधिक जरूरी है देश की सुरक्षा, इसीलिए जो भी बजट कम पड़ रहा है उसके लिए सरकार कॉरपोरेट पर अतिरिक्त कर लगाए परंतु देश की सुरक्षा के साथ समझौता न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here