झांसी: पूर्व सपा विधायक दीप नारायण पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज

झांसी के गरौठा से पूर्व सपा विधायक दीप नारायण सिंह यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। निदेशालय की प्रयागराज इकाई ने पूर्व विधायक के खिलाफ दो महीने पहले दर्ज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के केस को आधार बनाया है। ईडी की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके तहत विधायक से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया जाएगा। साथ ही उनके आय के स्रोत का भी पता लगाया जाएगा। जानकारी जुटाई जाएगी कि निर्धारित अवधि में पूर्व विधायक ने जिस आय से अधिक रकम को खर्च किया, उक्त अवधि में उसका स्रोत क्या रहा। 

गौरतलब है कि विजिलेंस की ओर से 30 जुलाई को पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। झांसी सेक्टर थाना में दर्ज इस मुकदमे में उन पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोप है कि लोकसेवक रहते हुए निर्धारित अवधि में वैध व ज्ञात स्रोतों से उनकी कुल आय 14.30 करोड़ थी।

हालांकि इस अवधि में कुल 37.32 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इस तरह उन्होंने अपनी आय से 23.02 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए। आरोप यह भी है कि इस संबंध में उनकी ओर से जांच के दौरान कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण भी नहीं प्रस्तुत किया गया। सूत्रों का कहना है कि विजिलेंस की इसी एफआईआर को आधार बनाकर ईडी ने पूर्व विधायक के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। जल्द ही इस संबंध में विधायक को समन भी जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here