झारखण्ड: आदिवासियों की आबादी में कमी पर बोले बाबूलाल मरांडी- रोजगार की कमी इसका प्रमुख कारण

आदिवासियों की आबादी कम होने को लेकर झारखण्ड में राजनीति तेज हो गई है। इसी बीच झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, जब इतनी बड़ी आबादी मजदूरी के लिए राज्य से बाहर जाती है तो आबादी कम हो जाती है। 

उन्होंने झारखण्ड में आदिवासियों की आबादी कम होने के आरोपों पर बयान देते हुए कहा कि राज्य में रोजगार की कमी के कारण लोग पलायन कर रहे हैं। हमारे पास खनिज और पर्यटन है लेकिन फिर भी पलायन हो रहा है। अगर बुनियादी ढांचे को मजूबत किया जाए तो यह मुद्दा कम हो सकता है। लेकिन वर्तमान की राज्य सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया इसलिए पलायन लगातार बढ़ रहा है।

बाबूलाल मरांडी का हेमंत सोरेन सरकार पर हमला
साथ ही सीएम हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, यह सरकार बनते ही पैसा कामने में लग गई। सरकार का काम जनता के लिए होता है लेकिन यहां वे परिवार के लिए कमाई में व्यस्त है। सरकार में एजेंटों, बिचौलियों, भ्रष्ट अधिकारियों को खास पदों पर बैठाया गया। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा, ईडी ने उन्हें पांच नोटिस दिए लेकिन वह उनके सामने पेश नहीं हुए। हमारी ईडी से यही मांग है अगर कोई संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति पेश नहीं होता है तो उन पर भी उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो लोगों का कानून से विश्वास उठ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here