झारखंड: सीएम चंपई सोरेन बोले- ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनाएंगे

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बड़ा बयान दिया है। बुधवार को सीएम ने कहा कि वे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के कार्यकाल में बनीं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

सरायकेला-खरसावां जिले में अपने पैतृक गांव झिलिंगोरा पहुंचने के तुरंत बाद सीएम चंपई सोरेन ने कहा, पूर्व सीएम हेमंत के कार्यकाल में बनीं नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। उन्होंने राज्य में आर्थिक, सामाजिक, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, झारखंड में प्रचुर मात्रा में खनिज भंडार हैं। दुर्भाग्य से, राज्य के लोग ऐसे लाभों से वंचित हैं। सीएम ने लोगों को सड़क, बिजली और पानी जैसे बुनियादी ढांचे में सुधार का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक मोर्चे पर अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा।

सीएम चंपई सोरेन ने कहा, झारखंड में निजी कंपनियों और संस्थानों को स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करना चाहिए। गौरतलब है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। जमीन घोटाला मामले में कार्रवाई से पहले हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here