झारखण्ड:बेवजह घरों से निकले लोगों की कराई गई कोरोना जांच:टेस्ट के नाम पर बहाना बनाते दिखे लोग

  • शहर के विभिन्न जगहों पर प्रशासन और मेडिकल टीम द्वारा लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है।
  • बेवजह घरों से निकलने वालों को पकड़ कर कोरोना की जांच की जा रही है।

इस दौरान कई लोग बहानेबाजी कर भागते हुए दिखे। जबकि कई लोगों को पकड़ उनकी कोरोना जांच कराई गई। मंगलवार की दोपहर साकची गोलचक्कर के पास पकड़ कई लोगों की कोरोना जांच की गई। सभी साकची बाजार में खरीदारी करने आए थे। स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति को प्रशासन की टीम ने कोरोना जांच के लिए पकड़ा तो वह मेडिकल शॉप जाने की बात कहता दिखा। टीम के लाख प्रयास के बावजूद वो व्यक्ति बिना कोरोना जांच कराए, वहां से चला गया। कई महिलाओं की भी कोरोना जांच कराई गई। सोमवार को यहां 160 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। इनमें एक की रिपोर्ट पोजिटिव मिली थी।

इधर, कोरोना जांच केंद्र में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी। कइयों ने तो मास्क भी नहीं पहन रखा था। कोरोना जांच के लिए लाइन में लगे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखे। साकची गोल चक्कर के अलावे शहर में और भी कई जगहों पर कोरोना जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here