झारखण्ड:कबाड़ख़ाने में कचरे से भड़की आग, लाखों का नुकसान

पुराने शहर के कबाड़खाना इलाके में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे एक ट्रक पूरी तरह जल गया। जबकि वहीं पास में लगे ट्रांसफार्मर को भी आग की लपटों ने घेर लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से ट्रक, ट्रांसफार्मर सहित कबाड़ में रखा लाखों रुपए का सामान जला है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि किसी ने वहां मौजूद कचरे में आग लगाई थी। कचरा अधिक होने की वजह से आग की लपटें भी तेज थी। साथ ही उस वक्‍त हवा भी चल रही थी, जिस वजह से आग तेजी से फैली। जल्द ही इस आग ने ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस आग की वजह से इलाके में धुंआ ही धुआं फैल गया। काफी दूर से लोगों को धुएं के गुबार नजर आ रहे थे। फायर अमले के अनुसार करीब 2:00 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद फतेहगढ़ और छोला स्‍टेशन से चार फायर ब्रिगेड मौके पर भेजी गईं। आग से कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि करीब 50 लाख रुपए का नुकसान आग से हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here