झारखण्ड: लालू यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा हाईकोर्ट

चारा घोटाले में सजायाफ्ता RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत पर झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुबह 11 बजे से लालू के वकील और CBI के वकील कोर्ट में अपनी दलीलें पेश करेंगे।

डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव की जमानत का CBI ने विरोध किया है। CBI की ओर से इस संबंध में दो दिन पहले ही जवाब दाखिल कर दिया गया है। अब शुक्रवार को कोर्ट में ये तय होगा कि लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलती है या एक और तारीख।

CBI का दावा- अभी नहीं काटी हैं आधी सजा
CBI ने दावा किया है कि डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद ने सजा की आधी अवधि अभी पूरी नहीं की है। इस कारण आधी सजा काट लेने के आधार पर उन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए। लालू प्रसाद को इस मामले में रिमांड पर नहीं लिया गया था। इस कारण पूर्व की सजा में इसे शामिल नहीं किया जा सकता।

लालू ने आधी सजा और बीमारी का दिया है हवाला
लालू प्रसाद को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट से पांच साल की सजा मिली है। इस मामले में आधी सजा काट लेने और बीमारी का हवाला देते हुए लालू प्रसाद ने हाईकोर्ट से जमानत मांगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here