झारखंड: गिरीडीह जिले में नक्सलियों ने पुल उड़ाया

झारखंड के गिरीडीह जिले में नक्सलियों का तांडव जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने यहां पर एक पुल और मोबाइल टॉवर को विस्फोटक से उड़ा दिया। पुलिस ने बताया कि यह बीती रात करीब दो से ढाई बजे के बीच की घटना है, जब नक्सलियों ने सिंदवरिया पंचायत की बराकर नदी पर बने पुल को डेटोनेटर लगाकर उड़ा दिया। इसके अलावा बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने एक मोबाइल टॉवर को भी नुकसान पहुंचाया है। 

विस्फोट के बाद छोड़े पर्चे
पुल को उड़ाए जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है। नक्सलियों ने विस्फोट के बाद पर्चे भी छोड़े हैं। इसमें लिखा है कि गिरफ्तार नक्सली प्रशांत बोस ओर उसकी पत्नी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके अलावा 21 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने की मांग की गई है। 

एक दिन पहले भी किया था ब्लास्ट 
पुलिस ने मुताबिक नक्सलियों ने एक दिन पहले दो जगहों पर विस्फोट करके मोबाइल टॉवर को भी उड़ा दिया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here