झारखंड: पुलिस ने नक्सलियों के पूर्व सबजोनल कमांडर को किया गिरफ्तार

झारखंड के गढ़वा जिले के जंगल से रविवार को नक्सलियों के पूर्व सब-जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने कहा कि पूर्व सब- जोनल कमांडर भानु सिंह खरवार की आवाजाही की सूचना के बाद एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया था। एसपी ने रविवार को कहा कि खरवार और उसके प्रेमी ने पुलिस टीम को आते देख भागने का असफल प्रयास किया, लेकिन पकड़े गए।

दोनों के पास से कई हथियार बरामद
पुलिस ने उनके पास से एक एके-47 राइफल, एक मैगजीन, 20 राउंड गोला-बारूद, एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसपी ने कहा कि खरवार ने अक्टूबर 2016 में झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण किया था।

2020 में जेल से बाहर आने के बाद ग्रामीणों को आतंकित करना शुरू कर दिया था
2020 में जेल से बाहर आने के बाद, उसने फिर से ग्रामीणों को आतंकित करना शुरू कर दिया और 2021 में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने कहा कि डेढ़ महीने के बाद अपनी रिहाई के बाद, खरवार ने संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं की भर्ती शुरू कर दी थी और ठेकेदारों से फिरौती वसूलने और रांका, रामकांडा और चीनिया में निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोगों को आतंकित करने में लगे हुए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ करीब 10 नक्सल संबंधी और आपराधिक मामले लंबित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here