झारखण्ड: रांची में हवाला कारोबारी के ठिकाने से 57 लाख रुपये जब्त

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीबीआइ ने फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट ( एफसीआरए) का उल्लंघन करनेवाली स्वयंसेवी संस्थाओं के ठिकानों पर छापा मारा. सीबीआइ द्वारा की गयी देशव्यापी छापेमारी में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 3.21 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं.

इसी क्रम में सीबीआइ रांची ने बुधवार को हवाला कारोबारी विमल तेवरिया के कुसुम विहार, मोरहाबादी स्थित आवास और एनजीओ सृजन फाउंडेशन के ठिकानों पर छापा मारा. इस क्रम में हवाला कारोबारी के ठिकाने से 57 लाख रुपये नकद जब्त किये गये. इसके साथ ही सृजन फाउंडेशन के रांची (दीपाटोली) कार्यालय और हजारीबाग (मटवारी) स्थित मुख्यालय पर छापा मारा गया. संस्था के ठिकानों से सीबीआइ ने कुछ दस्तावेज जब्त किये हैं.

सीबीआइ इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में हवाला कारोबारी विमल तेवरिया के किराये के मकान पर छापा मारा गया. उसके घर से 57 लाख 900 रुपये जब्त किये गये. राजस्थान के इस हवाला कारोबारी के घर में यह पैसा एक कपड़े की थैली में रखा हुआ था. हालांकि तेवरिया के रांची से बाहर होने के कारण उसे सीबीआइ गिरफ्तार नहीं कर सकी. वह कुसुम विहार में नौ हजार रुपये मासिक किराये के एक मकान में रह कर हवाला का कारोबार करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here