एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जिग्नेश मेवाणी, कल होगी सुनवाई

असम (Assam) के कोकराझार की सीजेएम कोर्ट ने गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) को एक दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है. अदालत उनकी जमानत याचिका पर अब सोमवार 25 अप्रैल को सुनवाई करेगी. दरअसल, मेवाणी को कुछ दिनों पहले असम पुलिस (Assam Police) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ एक ट्वीट को लेकर बनासकांठा के पालनपुर शहर से गिरफ्तार किया था. वह अभी असम पुलिस की हिरासत में हैं. पूर्वोत्तर राज्य में एक अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

मेवाणी को गुरुवार की सुबह गुजरात से गुवाहाटी लाया गया था और फिर सड़क मार्ग से कोकराझार ले जाया गया था. यहां उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जमानत याचिका सहित मेवाणी के मामले में सुनवाई सोमवार को होगी.

कोकराझार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पानेसर ने कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने मेवाणी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. मेवानी की तीन दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद रविवार देर शाम उन्हें अदालत में पेश किया गया था. पानेसर ने बताया कि मेवानी को सोमवार की सुबह फिर से अदालत में पेश किया जाएगा, जहां जमानत याचिका सहित उनके मामले पर सुनवाई होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here