जींद: सफीदों में अचानक पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार सुबह अचानक नगर के जींद रोड़ स्थित सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बडौली के चुनावी कार्यालय पहुंचे। यहां पर कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यालय के अंदर पहुंचकर खुद व्यवस्था बनवाई।

मनोहर लाल ने उनके लिए लगाई गई कुर्सी व मेज को फटाफट से पीछे हटवाया और स्थानीय नेताओं को बैठने के लिए कहा। उसके बाद बिना किसी औपचारिकता के कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करना शुरू कर दिया। कार्यकर्त्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि विरोधी पार्टी कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक मैदान जरूर खाली है लेकिन हमें तैयारियां ढीली नहीं छोड़नी है। हमें दुश्मन को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए।

हर कार्यकर्त्ता चुनाव को चुनाव समझे। पार्टी के सभी स्थानीय नेता कार्यकर्त्ताओं से मिले और उनसे बातचीत करें। घर-घर जाएं और लोगों को पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों से अवगत करवाते हुए उनसे वोट की अपील करें। हर कार्यकर्त्ता अपने आप को प्रत्याशी मानकर चुनाव लड़े, टीम बनाकर कार्य करें और हर कार्य को बांटकर करें, इससे चुनाव प्रबंधन में काफी आसानी होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजू मोर, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, चेयरमैन कर्मबीर सैनी, चेयरमैन अमरपाल राणा, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह, पूर्व विधायक जसबीर देशवाल व पूर्व विधायक कलीराम पटवारी सहित अनेक नेतागण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here