जींद: 30 फुट की ऊंचाई से गिरा मजदूर, पीजीआई में मौत

जींद के गांव किनाना के पास गुरुवार रात को टायर फैक्टरी में 30 फुट की ऊंचाई से गिरकर घायल हुए मजदूर की पीजीआई रोहतक में मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर फैक्टरी ठेकेदार तथा मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

रामनगर रोहतक निवासी शमशेर गांव किनाना के निकट टायर फैक्टरी में वैल्डिंग का कार्य करता था। गुरुवार को शमशेर फैक्टरी में काम पर गया था और वह फैक्टरी के अंदर 30 फुट की ऊंचाई पर धुंआ निकालने वाले टावर पर वैल्डिंग कर रहा था। अचानक नियंत्रण बिगड़ जाने से शमशेर नीचे गिर कर घायल हो गया। वहां काम कर रहे अन्य लोगों ने उसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

पीजीआई में रात को शमशेर की मौत हो गई। मृतक के भाई सुनील की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने फैक्टरी मालिक कृष्ण, ठेकेदार अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी सुरेश ने बताया कि मृतक के भाई ने फैक्टरी ठेकेदार तथा मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। इस आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here