जम्मू-कश्मीर: सोपोर में CRPF बंकर पर ग्रेनेड अटैक, एक जवन हुआ जख्मी

जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने फिर हमला किया है. उन्होंने CRPF के बंकर पर ग्रेनेड फेंक बड़े हमले की साजिश रची. इस हमले में एक जवान जख्मी बताया जा रहा है. वहीं तीन स्थानीय लोगों को भी चोट आई है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

सोपोर में ग्रेनेड हमला, एक जवान जख्मी

जानकारी मिली है कि ये हमला सोपोर के मेन चौक पर किया गया है. एक SBI बैंक के पास ही CRPF बंकर खड़ा था, तभी आतंकियों ने मौका देखकर ग्रेनेड फेंक दिया और इस हमले में एक जवान जख्मी हो गया. घटना के तुरंत बाद इलाके में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी बढ़ गई है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है. कोशिश की जा रही है कि आतंकियों को भागने ना दिया जाए.

इससे पहले गुरुवार को भी आतंकियों द्वारा राजौरी में बड़ा ग्रेनेड हमला किया गया था. तब बीजेपी नेता जसबीर सिंह को निशाना बनाया गया था. जब जसबीर अपने परिवार के साथ छत पर थे, तभी आतंकियों ने उनके घर पर ग्रेनेड फेंक दिया. उस हमले में जसबीर सिंह के चार साल के भतीजे की मौत हो गई, वहीं परिवार के सात सदस्य घायल हुए. इस हमले की जिम्मेदारी People’s Anti-Fascist Front (PAFF) ने ली. 

बीजेपी नेताओं पर भी हो रहे हमले

पिछले कुछ समय से घाटी में लगातार बीजेपी के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. इससे पहले भी बीजेपी नेताओं पर आतंकियों ने हमला किया है. कभी ग्रेनेड फेंका जा रहा है तो कभी गोलीबारी हो रही है. हर तरीके से घाटी में अशांति फैलाने का प्रयास है. कहा जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी बड़े हमले की फिराक में हैं. इन घटनाओं के जरिए सुरक्षाबलों को सीधी चुनौती दी जा रही है. लेकिन अभी के लिए घाटी में जवान एकदम मुस्तैद हैं और आतंकियों के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

इस साल अब तक जम्मू-कश्मीर में कुल 88 से ज़्यादा आतंकियों को ढेर किया जा चुका है और इनमें से 36 यानी कि करीब 45 फीसदी को जून-जुलाई माह में हुए 16 एनकाउंटरों में ढेर किया गया है. जुलाई माह में सबसे ज्यादा आतंकी गतिविधियां देखी गईं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here