JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया

आतंकवाद मामले में जम्मू कश्मीर के पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने दविंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त करने का निर्देश दिया है. इससे पहले आरोप लगने के बाद उन्हें सस्पेंड किया गया था. इसके साथ-साथ कुपवाड़ा जिले के शिक्षा विभाग में मौजूद दो शिक्षकों को भी बर्खास्त किया गया है. इन तीनों को राज्य की सुरक्षा के हित के लिए डिसमिस किया गया है.

जम्मू कश्मीर पुलिस के डिप्टी सुपरिटेंडेंट दविंदर सिंह पर आरोप है कि उनके लिंक हिजबुल मुजाहिदीन से थे, जिनको उन्होंने मदद भी पहुंचाई थी. इस मामले में नेशनल सिक्यॉरिटी एजेंसी (NIA) ने उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.

दविंदर सिंह के अलावा कुपवाड़ा के दो शिक्षकों को भी टर्मिनेट किया है. इन तीनों को संविधान के आर्टिकल 311 के अंतर्गत आने वाली धाराओं के तहत बर्खास्त किया गया है.

पिछले साल आतंकियों के साथ मिले थे दविंदर सिंह

दविंदर सिंह को साल 2020 की जनवरी में गिरफ्तार किया गया था. कुलगाम जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान दविंदर सिंह को दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार किया था. उस वक्त ये तीनों एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, दविंदर के हिजबुल मुजाहिदीन के दो मोस्टवांटेड आतंकी पीछे की सीट पर बैठे थे. दविंदर सिंह का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड भी खराब है. 28 साल पहले यानी 1992 में भी दविंदर को सस्पेंड किया गया था. वह ड्रग्स से जुड़ा मामला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here