जम्मू-कश्मीर मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने की उमर अब्दुल्ला से पूछताछ

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली में पूछताछ की। पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ईडी ने मुझ पर कोई आरोप नहीं लगाया। उन्होंने मुझे 12-13 साल पुराने एक मामले की चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था। जितना हो सकता था मैंने उन्हें जवाब दिया। आगे अगर उन्हें पूछताछ के लिए मेरी जरूरत होगी तो मैं उनकी और मदद करूंगा। 

ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि यह पूछताछ जम्मू कश्मीर बैंक केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले को लेकर है। अधिकारियों ने बताया कि उमर से सुबह 11 बजे से पूछताछ शुरू हुई। 

उमर अब्दुल्ला से पूछताछ शुरू होने की बात सामने आते ही उनकी पार्टी ने भी बयान जारी किया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को दिल्ली में ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था और इसके पीछे कारण बताया गया था कि एक जांच के लिए यह पेशी जरूरी है। यद्यपि यह पूरा क्रिया कलाप राजनीतिक है फिर भी उमर पूरा सहयोग करेंगे क्योंकि वह अपनी तरफ से गलत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here