जोधपुर: होम वोटिंग से खुश मतदाता, 3342 वृद्धजन और दिव्यांगजनों ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव को लेकर होम वोटिंग की प्रक्रिया पिछले दो दिनों से जिले में जारी है। दो दिनों में 3342 मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग किया है। इसके लिए पोलिंग टीम घर-घर जाकर वोटिंग करवा रही है। बुधवार को भी यह प्रक्रिया जारी है।

घर पर आ रही पोलिंग टीम को लेकर वृद्ध और दिव्यांग वोटर में काफी उत्साह नजर आ रहा है। जोधपुर में 3475 पंजीकृत मतदाताओं में से 3342 वृद्धजन और दिव्यांगजनों ने किया मतदान होम वोटिंग के तहत किया है। मतदान करने वालों में 2779 वृद्ध और 563 दिव्यांग मतदाता हैं। इस दौरान पात्र मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ की गई इस पहल की सहराना की।

विधानसभा वार वोटिंग

विधानसभा फलोदी
कुल मतदाता – 393
कितनों ने मतदान किया – 382
वृद्ध मतदाता  – 341
दिव्यांग मतदाता – 41
होम वोटिंग का प्रतिशत- 97.20

विधानसभा लोहावत 
कुल मतदाता – 308
कितनों ने मतदान किया – 301
वृद्ध मतदाता  -242
दिव्यांग मतदाता -59
होम वोटिंग का प्रतिशत- 97.73

विधानसभा शेरगढ़ 
कुल मतदाता – 282
कितनों ने मतदान किया – 271
वृद्ध मतदाता  -220
दिव्यांग मतदाता -51
होम वोटिंग का प्रतिशत- 96.10

विधानसभा ओसियां 
कुल मतदाता – 307
कितनों ने मतदान किया – 294
वृद्ध मतदाता  -244
दिव्यांग मतदाता -50
होम वोटिंग का प्रतिशत- 95.77

विधानसभा भोपालगढ़ 
कुल मतदाता – 382
कितनों ने मतदान किया – 369
वृद्ध मतदाता  – 302
दिव्यांग मतदाता – 67
होम वोटिंग का प्रतिशत- 96.60

विधानसभा सरदारपुरा 
कुल मतदाता – 299
कितनों ने मतदान किया – 289
वृद्ध मतदाता  -198
दिव्यांग मतदाता -91
होम वोटिंग का प्रतिशत- 96.66

विधानसभा जोधपुर शहर 
कुल मतदाता – 247
कितनों ने मतदान किया – 238
वृद्ध मतदाता  – 212
दिव्यांग मतदाता – 26
होम वोटिंग का प्रतिशत – 96.36

विधानसभा सूरसागर 
कुल मतदाता – 333
कितनों ने मतदान किया – 318
वृद्ध मतदाता  -262
दिव्यांग मतदाता -56
होम वोटिंग का प्रतिशत- 95.50

विधानसभा लूणी 
कुल मतदाता – 555
कितनों ने मतदान किया – 531
वृद्ध मतदाता  – 476
दिव्यांग मतदाता – 55
होम वोटिंग का प्रतिशत- 95.68

विधानसभा बिलाड़ा 
कुल मतदाता – 369
कितनों ने मतदान किया – 349
वृद्ध मतदाता  – 282
दिव्यांग मतदाता – 67
होम वोटिंग का प्रतिशत- 94.58

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here