पत्रकार अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें: नारायण

मुजफ्फरनगर। आज मंगलवार को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने श्रीराम कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विनीत नारायण, केन्द्रीय राज्य मंत्री पशुपालन एवं डेयरी और मत्स्य पालन संजीव बालियान, राज्यमंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिलदेव अग्रवाल, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ने वरिष्ठ पत्रकार विनीत नारायण ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है और समाज की अच्छाई व बुराई पत्रकार ही सामने लाता है। जिससे समाज को एक दिशा मिलती है। पत्रकारों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। पत्रकारों को चाहिए कि वह खबरों की सत्यता जांच कर ही उन्हें प्रकाशित करें और तथ्यात्मक खबरों को ही महत्व दें। निजी स्वार्थ या ब्लैकमेलिंग के लिए लिखी गई खबरों से पत्रकारों की छवि खराब होती है। पत्रकारों द्वारा प्रकाशित की जाने वाली खबरों से ही जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को पता चल पाता है कि समस्या कहां है। कई मामले ऐसे होते हैं, जिनकी सीधी-सीधी शिकायत नहीं मिलती और अखबारों में प्रकाशित होने के बाद ही इन समस्याओं का पता चल पाता है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं देने के साथ ही प्रशासन तथा पुलिस के साथ मिलकर समाज को नई दिशा देने का भी आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और पत्रकार एक-दूसरे के पूरक होते हैं, दोनों ही समाज को दिशा देने के लिए काम करते हैं। ऐसे में दोनों पक्षों को चाहिए कि समाज हित के लिए कार्य करें। पुलिसकर्मी पत्रकारों को सहयोग करें तथा पत्रकार भी समाज हित में पुलिस द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए सहयोग करें। पत्रकारों द्वारा नकारात्मक व सकारात्मक दोनों प्रकार की पत्रकारिता की जाती है, परन्तु मुजफ्फरनगर के पत्रकारों ने हमेशा समाज हित में किये गये कार्यों के लिए पुलिस का सहयोग किया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। मीडिया से मिलने वाले सहयोग के दम पर ही पुलिस बदमाशों के खिलाफ सख्त कदम उठाने में कामयाब रही है। इस दौरान दैनिक देहात के समाचार संपादक अक्षय वर्मा ‘टीटू’, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवींद्र चौधरी, ऋषिराज राही, अरविंद भारद्वाज, लोकेश भारद्वाज, संदीप वत्स व जनपद के समस्त पत्रकार बंधु, श्रीराम कॉलेज के अध्यापकगण/स्टाफ एवं पत्रकारिता के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here