जेपी नड्डा का बड़ा बयान, बोले- अब 2 नहीं 13 कंपनियां करेंगी कोरोना वैक्सीन का निर्माण…

देश के कई राज्य इस वक्त वैक्सीन की किल्लत झेल रहे हैं. इस बीच  बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जानकारी दी है कि अब 13 कंपनियों को कोरोना वैक्सीन बनाने की इजाजत दे दी गई है. उन्होंने कहा है कि अब देश 2 कंपनियों के बजाय 13 कंपनियां वैक्सीन का निर्माण करेंगी औऱ जल्द ही ये संख्या 19 हो जाएगी. इसके अलावा कोवैकिसीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक, जो अभी तक हर महीने 1.3 करोड़ वैक्सीन बना रही थी, वो अब अक्टूबर से हर महीने 10 करोड़ वैक्सीन निर्माण का काम शुरू करेगी.

इस दौरान जेपी नड्डा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा है कि विपक्ष ने इस वैक्सीन को मोदी की वैक्सीन बताकर सरकार का होसला तोड़ने की काफी कोशिश की उन्होंने इस पर सवाल भी उठाए. लेकिन अब वही लोग वैक्सीन को लेकर चिल्ला रहे हैं.

इससे पहले जेपी नड्डा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के सात साल पूरा होने पर दावा किया कि इस दौरान ना सिर्फ देश का आत्मविश्वास जागा बल्कि गांव के गरीबों ओर वंचितों को पहली बार एहसास हुआ कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है.

नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और ‘NDA परिवार’ को बधाई और शुभकामनाएं दीं ओर कहा कि बीजेपी आज के दिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएगी और इस दौरान उनके कार्यकर्ता एक लाख गांवों में सेवा कार्य करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here