महाराष्ट्र में मिली संपत और मुकेश की लोकेशन, घर और कारखाने की तलाशी में मिला कबाड़

कानपुर में सराफा कारोबारियों का करोड़ों रुपये का सोना व नकदी लेकर भागने वाले संपत राव लवाटे और उसके साथी महेश मस्के की लोकेशन महाराष्ट्र में मिली है। उन्हें पकड़ने के लिए एसआईटी की दो टीमें महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई हैं। साथ ही पुलिस ने नेपाल बॉर्डर व उसके आसपास के जिलों में भी दोनों की सूचनाएं साझाकर सतर्कता बरती है।

बेकनगंज में सराफा बाजार में सोना गलाने व पकाने का कारखाना चलाने वाला संपत राव शिवाजी लवाटे सराफा कारोबारियों का करीब 20 किलो सोना और 1.5 करोड़ रुपये लेकर परिवार संग फरार हो गया। हालांकि, अब तक पुलिस के पास केवल 11 किलो सोने का हिसाब पहुंचा है।

पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी के अलावा डीसीपी सेंट्रल की सर्विलांस टीम के 11 सदस्य और थाने स्तर से दो टीमें गठित की हैं। डीसीपी के मुताबिक संपत व महेश मस्क दोनों के पासपोर्ट नहीं बने थे, इसलिए उनके विदेश भागने की संभावना काफी कम है। ऐसे में उनके नेपाल भागने की संभावना को देखते हुए नेपाल के बॉर्डर व उसके आसपास के जिलों में भी दोनों कारीगरों की सूचनाएं साझा की गई हैं।

घर और कारखाने की तलाशी में कबाड़
संपत मूलरूप से महाराष्ट्र के सांगली का रहने वाला है। वह परिवार के साथ बिरहाना रोड में नील वाली गली में किराये के मकान में रहता था। वहीं, बेकनगंज में उसने एसआर गोल्ड टेस्टिंग के नाम से एक कारखाना बना रखा था। उसके साथ महेश मस्के भी रहता था। शुक्रवार से दोनों अपना मोबाइल बंद करके फरार हैं।

15-15 लाख की दो बीसी का रुपया भी ले गए हैं
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि बुधवार को संपत के घर और कारखाने की तलाशी ली गई, तो दोनों जगहों पर सिर्फ कबाड़ मिला। मकान मालिक ने बताया कि संपत दो महीने का किराया भी नहीं दे गया। घर से थोड़ा-थोड़ा सामान हटाया, जिससे किसी को शक न हो। डीसीपी ने बताया कि जांच पड़ताल में सामने आया है कि संपत के एचडीएफसी बैंक खाते में 68 हजार रुपये, आईडीएफसी में 44 हजार रुपये और यूको बैंक खाते में 473 रुपये हैं। वहीं, दोनों 15-15 लाख की दो बीसी का रुपया भी ले गए हैं।

दो और पीड़ितों ने गंवाया 4.75 किलो सोना
पुलिस के मुताबिक वादी अय्युब ने धोखाधड़ी करके 2600 ग्राम सोना हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा मंगलवार तक विभिन्न 10 सराफा कारोबारियों व दुकानदारों से कुल छह किलो 157 ग्राम 340 मिलीग्राम सोना (लगभग मूल्य तीन करोड़ 75 लाख 15 हजार रुपये) हड़पने की शिकायत पहुंची थी।

दो अन्य पीड़ित भी पुलिस के पास पहुंचे
बुधवार को लगभग पौने पांच किलो सोना गंवाने के दो अन्य पीड़ित भी पुलिस के पास पहुंचे। बेकनगंज निवासी महबूब ने बताया कि उन्होंने तीन किलो 934 ग्राम 24 कैरट का सोना संपत को गलाने के लिए दिया था। चौक सराफा के भी दो कारोबारियों को लगभग 750 ग्राम सोने की चपत लगाई है।

जाने से पहले 20 हजार उधार भी ले गए
चौक सर्राफा निवासी राकेश शर्मा और दीपक यादव ने कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोरा को बताया कि शातिर उनसे 24 कैरेट का 736 ग्राम सोना, 18 कैरेट के गहने बनाने के लिए ले गया था। शादी में जाने के लिए राकेश की स्कूटी भी मांगी थी। रविवार को संपत ने फोन करके 20 हजार रुपये उधार मांगे। राकेश ने महेश मस्के के अकाउंट में रकम ट्रांसफर की थी। वहीं दो 15-15 लाख रुपये की बीसी का पैसा भी ले गए, जिनमें गारंटर राकेश ही हैं। राकेश ने अपनी तहरीर बजरिया पुलिस को दी। साथ ही दोनों के मोबाइल नंबर भी दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here