जस्टिस यू.यू. ललित कल बनेंगे देश के मुख्य न्यायाधीश

देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (CJI NV Ramana) आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी CJI की सेरेमोनियल बेंच की लाइव स्ट्रीमिंग हुई. अपने कार्यकाल के आखिरी 2 दिनों में CJI एनवी रमना ने कई अहम मामलों की सुनवाई की, इनमें बिलकिस बानो केस और मुफ्त की रेवड़ियां मुख्य रहें. उनके बाद जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) देश के अगले चीफ जस्टिस बनेंगे. जस्टिस यूयू ललित ने अभी तक तमाम ऐतिहासिक फैसले दिए हैं.

इस खबर में ये है खास

बार से सीधे से पदोन्नत होकर बनेंगे CJIकौन हैं जस्टिस यूयू ललित?तीन तलाक को घोषित किया था असंवैधानिकपॉक्सो एक्ट पर भी दिया था बड़ा फैसला

बार से सीधे से पदोन्नत होकर बनेंगे CJI

जस्टिस यूयू ललित को कल यानी 27 अगस्त को देश का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलाएंगी. वे भारत के 49वें सीजेआई बनेंगे. न्यायमूर्ति ललित को 13 अगस्त 2014 को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. तब वह जाने-माने वकील थे. बार काउंसिल से मुख्य न्यायाधीश बनने वाले वे दूसरे इंसान हैं. उनसे पहले उपलब्धि न्यायमूर्ति एसएम सीकरी हासिल कर चुके हैं. मार्च 1964 में न्यायमूर्ति एसएम सीकरी वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए गए थे. जनवरी 1971 में वे देश के 13वें सीजेआई भी बने थे.

कौन हैं जस्टिस यूयू ललित?

जस्टिस यूयू ललित का जन्म महाराष्ट्र के सोलापुर में 9 नवंबर 1957 को हुआ था. सोलापुर के ही एक लॉ कॉलेज से उन्होंने वकालत की है. वकालत की परीक्षा पास करने के बाद जून 1983 में एक वकील के रूप में उन्होंने अपना पंजीकरण कराया था और दिसंबर 1985 तक बम्बई उच्च न्यायालय (High Court) में वकालत की थी. जनवरी 1986 में वे दिल्ली आकर वकालत करने लगे और अप्रैल 2004 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें एक वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here