काबुल हमला पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बोले- ब्लास्ट ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ाई

अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर हुए सीरियल ब्लास्ट में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है. भारत सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का कहना है कि काबुल में हुए धमाकों के बाद भारत समेत पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ी हैं.  

केंद्रीय मंत्री ने बयान दिया कि हमारा पूरा फोकस भारत के लोगों को सुरक्षित वापस लाने पर है, साथ ही जिन बाहरी लोगों को हम ला सकेंगे उन्हें भी वापस लेकर आएंगे. अजय मिश्रा ने कहा कि ये एक चुनौती भरा काम है, लेकिन हमारे पास योजना और सक्षमता दोनों है.

‘भारत इस वक्त सुरक्षित हाथों में’

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि आतंकवाद भारत के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. 2014 में जब नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनी, तब से आतंकियों को सीमा पर ही मारा जा रहा है और कोई बड़ी घटना इस दौरान नहीं हुई है. इस वक्त देश सुरक्षित नेतृत्व के हाथों में है. 

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की भूमिका हमेशा से ही आतंकवाद में रही है, तालिबान ने भी स्वीकारा है कि पाकिस्तान उसका दूसरा घर है. हमारा देश हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.

गौरतलब है कि भारत द्वारा लगातार लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. भारत अभी तक अफगानिस्तान से 800 से अधिक लोगों को वापस ला चुका है. इनमें कई भारतीय और अफगान नागरिक भी हैं. भारत द्वारा नेपाल और लेबनान के लोगों को भी निकाला गया है. 

हाल ही में केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अफगानिस्तान के हालात पर जानकारी दी थी. सरकार की ओर से लोगों को निकालने पर ज़ोर दिया जा रहा है. सभी राजनीतिक दलों ने भारत सरकार की कोशिशों को सराहा है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here