कंझावला हादसा: दोस्त का दावा- हादसे से पहले पार्टी में हुई थी बहस

कंझावला हादसे में लड़की के साथ स्कूटी पर सवार दोस्त ने एक हिंदी समाचार चैनल के साथ बातचीत में घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि हादसे के बाद जब लड़की गाड़ी के नीचे फंस गई थी तो वो चिल्लाती रही बचाओ…बचाओ लेकिन कार वाले उसे घसीटते रहे। उसने ये भी बताया कि गाड़ी में कोई म्यूजिक नहीं चल रहा था। बता दें कि इस केस में पकड़े गए पांचों आरोपियों ने अपने बयान में कहा था कि हादसे के वक्त वो शराब के नशे में थे और कार में तेज म्यूजिक चल रहा था, जिसके कारण उन्हें किसी तरह की आवाज नहीं आई। 

घटना के बाद सहेली ने पुलिस को क्यों दी सूचना
मृतिका की सहेली से जब पूछा गया कि हादसे के बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी तो इस पर उसने कहा कि घटना के बाद मैं काफी डर गई थी। मुझे कुछ भी होश नहीं था। मैं वहां से सीधे घर आ गई और इसके बारे में अपनी मम्मी को बताया और जब मैं जब सुबह उठी तो पता चला उसकी मौत हो गई है। 

पार्टी में मृतिका की अपने पुरुष दोस्त से हुई थी बहस
मृतिका की दोस्त ने बताया कि उस रात वो दोनों पार्टी में गए थे, जहां उन्होंने खाना पीना किया। इस बीच मृतिका की उसके एक पुरुष दोस्त के साथ बहस हुई, इससे वो बहुत गुस्से में थी और उसने मुझसे वहां से चलने को कहा और फिर हम दोनों वहां से चल दिए। इस बीच रास्ते हम एक बार और ट्रक से भिड़ते हुए बच गए थे। इसके बाद मैंने उससे कहा था कि स्कूटी मैं चलाती हूं। लेकिन उसने मेरी एक नहीं सुनी। अगर उसने मेरी बात मान ली होती तो शायद मेरी दोस्त जिंदा होती। उसे भी उतनी ही चोट लगती, जितनी मुझे लगी है।

 मृतिका के साथ नहीं हुआ कोई गलत काम
बतौर चश्मदीद लड़की ने बताया कि कार से एक्सिडेंट के बाद हम दोनों स्कूटी से गिर गए थे। मुझे भी चोट आई है। उसने यह भी बताया कि मृतिका के साथ किसी ने भी कोई गलत काम नहीं किया। गलत बस उसके साथ यह हुआ कि कार वालों ने उसे तभी गाड़ी के नीचे से बाहर नहीं निकाला।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here