कानपुर: वनस्पति तेल कारोबारी के घर जीएसटी का छापा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से आयकर विभाग सक्रिय हो गया है. DGGI और लखनऊ की आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार देर शाम कानपुर के कारोबारी मयूर वनस्पति के मालिक सुनील गुप्ता के कार्यालय में छापा मारा.

कार्यालय में आयकर विभाग 4 घण्टे से लगातार पूछताछ कर रहा है. खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम शहर के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में पूछताछ कर रही है. विभाग ने पूरे कार्यालय को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

इससे पहले, DGGI की टीम ने कानपुर के इत्र करोबारी के यहां गुरुवार को छापेमारी की थी. इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर आवास से 171 करोड़ और कन्नौज से 110 करोड़ रुपये के साथ 257 किलो सोना बरामद हुआ था. आयकर विभाग ने शनिवार की देर रात पीयूष जैन को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया था.

दरअसल, लखनऊ जीएसटी की टीम मंगलवार की देर शाम सिविल लाइंस स्थित खाद्य तेल निर्माता (मयूर वनस्पति) के आवास और पास में ही स्थित उनके कार्यालय पर पहुंची. GST टीम ने सभी कागजात अपने कब्जे में ले लिए. खबर लिखे जाने तक टीम के अधिकारी कागजों में खरीद बिक्री का मिलान करते रहे.

बता दें कि कलक्टरगंज स्थित कार्यालय मयूर वनस्पति का मंगलवार शाम छह बजे ही बंद हो गया था. जबकि वह रोजाना कार्यालय रात आठ बजे बंद होता है.

इसके अलावा, बताया जा रहा है कि लखनऊ जीएसटी टीम ने मयूर वनस्पति के बाद पान मसाला कारोबारी के यहां भी छापा माराइसके अलावा बताया जा रहा है कि लखनऊ जीएसटी टीम ने मयूर वनस्पति के बाद पान मसाला कारोबारी के यहां भी छापा मारा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here