कानपुर: विधायक इरफान सोलंकी की भाभी ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार

कानपुर में सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी के सगे भाई फरहान सोलंकी पर उनकी पत्नी ने तीन तलाक देने का आरोप लगा केस दर्ज कराया है। दहेज मांगने और मारपीट का भी आरोप है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुए केस में मुख्य आरोपी के भाई व उसकी पत्नी को भी आरोपी बनाया है।

चकेरी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डिफेंस कॉलोनी निवासी अमरीन फातिमा के मुताबिक 25 मार्च 2009 को उनका निकाह फरहान सोलंकी के साथ हुआ था। उनके तीन बच्चे भी हैं। अम्बरीन का आरोप है कि निकाह के कुछ समय बाद एक शादीशुदा महिला से फरहान के संबंध हो गए।

इस वजह से वह उनको मारता पीटता था और दहेज की मांग करता था। इसमें उसका भाई इमरान व उसकी पत्नी भी साथ देती थी। अम्बरीन के मुताबिक 8 अक्तूबर 2019 को फरहान ने उसको तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। तब से वह मायके में रह रही है। पिछले तीन वर्षों से वह केस दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रही थी लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।

बीते सप्ताह अम्बरीन ने सीएम ऑफिस में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लिया और चकेरी में केस दर्ज कराया। एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि मामले में विवेचना शुरू की जा चुकी है। साक्ष्य जुटाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here