कानपुर: वैन की टक्कर से वृद्धा की मौत, शव को फेंकते देख ग्रामीणों ने दौड़ाया

कानपुर के महाराजपुर में वैन की टक्कर से वृद्धा की मौत के बाद घबराया चालक शव को ठिकाने लगाने के लिए वैन में डालकर दूर ले गया। गड्ढे में शव को फेंककर भागने के दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

महाराजपुर के महुआ गांव निवासी युवक सोमवार शाम वैन चलाकर गांव से महोली जा रहा था। महुआ गांव-महोली संपर्क मार्ग पर गांव से पहले मोतीलाल की पत्नी सोमवती (60) वैन की चपेट में आ गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास सन्नाटा देख घबराया वैन चालक शव गाड़ी में डाला और फिर महुआ गांव की तरफ 50 मीटर आगे गया। सुनसान जगह पर सड़क के किनारे एक गड्ढे में शव फेंककर भागने लगा। यह देख कुछ ग्रामीणों ने उसका पीछा किया।

तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
भागने के चक्कर में वैन सड़क किनारे बेकाबू होकर पलट गई। ग्रामीणों ने चालक को बाहर निकालने के बाद जमकर पीटा। थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि कार की टक्कर से महिला की मौत हुई। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here