कानपुर हिंसा: फंडिंग करने, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले आरोपियों पर लगा NSA

उत्तर प्रदेश के कानपुर हिंसा मामले में यूपी पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा मामले में यूपी पुलिस की ओर से मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है. कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी के खिलाफ पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने रासुका के तहत यह कार्रवाई की है. इतना ही नहीं, कानपुर हिंसा के लिए फंडिंग में आरोपी वसी, बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार, अकील और शफीक पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. डीएम विशाख और सीपी विजय सिंह मीणा ने यह जानकारी दी है.

दरअसल, कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 3 जून को हुई हिंसा मामले में कमिश्नरेट पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के बाद घटना के मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस कमिश्नर विजय मीणा ने 4 दिन पहले दिए इस मामले में सभी साक्ष्य एकत्रित कर जिलाधिकारी के पास फाइल भेज दी थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने भी इस पर आधिकारिक मुहर लगा दी और एनएसए के तहत कार्रवाई की मंजूरी दे दी.

इस पूरे मामले पर पुलिस कमिश्नर विजय मीणा ने कहा कि बीती 3 जून को हुई हिंसा में जिस तरह सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का काम किया गया था. इस मामले में पुलिस ने सख्ती के साथ कार्रवाई करते हुए 60 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस हिंसा में क्राउड फंडिंग करने वाले 4 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है, जिनमें बाबा बिरयानी के मालिक भी शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here