करनाल: तीन पुलिसकर्मियों पर चार बदमाशों ने किया हमला, एक घायल

करनाल में आईटीआई चौक पर रविवार रात चार बदमाशों ने तीन पुलिसकर्मियों पर तेज धार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार रविवार रात आईटीआई चौक के पास चार बदमाश गंडासी और बिंडे लेकर घूम रहे थे। पुलिस को बदमाशों के बारे में सूचना मिली तो ईआरवी मौके पर पहुंची। जैसे ही एसपीओ कुलदीप सिंह और ईएसआई जसपाल सिंह गाड़ी से उतरे बदमाशों ने पहले एसपीओ कुलदीप पर गंडासी से वार करने का प्रयास किया, लेकिन कुलदीप ने किसी तरह खुद को बचा लिया।

जब ईएसआई जसपाल बदमाशों को पकड़ने लगा तो पीछे से दूसरे आरोपी ने उनके सिर पर डंडों से वार कर दिया। जब उसे बचाने ईआरवी से सिपाही ड्राइवर कुलदीप नीचे उतरा तो उस पर भी हमला कर दिया। बाद में बदमाशों ने ईएसआई जसपाल के जबड़े पर बिंडा मारा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। घायल ईएसआई जसपाल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस कर्मियों पर हमला करने के बाद चारों बदमाश अंधेरे व धुंध का फायदा उठाकर आईटीआई में घुस गए। जिनकी तलाश के लिए करनाल पुलिस के 20 से 25 जवान रातभर संस्थान में खोजबीन करते रहे, लेकिन बदमाशों को सुराग नहीं लग पाया। 

किसी वारदात को अंजाम देने आए थे बदमाश
पुलिसकर्मियों पर हमला करते समय चारों बदमाश एक-दूसरे का नाम साहिल, गौरव, अर्जुन व अमन ले रहे थे, जो किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे। चारों के पास बिंडे व गंडासियां थी। 

पुलिस ने चार में से दो को हिरासत में लिया
सेक्टर 32,33 थाना पुलिस ने सोमवार रात तक दो आरोपी अमन निवासी पानीपत व अर्जुन निवासी यूपी को हिरासत में लिया है, लेकिन थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने एक आरोपी को सोमवार सुबह विकास नगर के पास से पकड़ा था। दूसरे आरोपी को भी वहीं से हिरासत में लिया है। अन्य की तलाश जारी है।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक पुलिसकर्मी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज करनाल के निजी अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को पुलिसकर्मी का ऑपरेशन हुआ है। जल्द सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। -रामफल, थाना प्रभारी, सेक्टर-32-33, करनाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here