चंद्रयान-3 का मजाक उड़ाकर बुरे फंसे एक्टर प्रकाश राज, केस दर्ज

एक्टर प्रकाश राज के खिलाफ कर्नाटक के बागलकोट जिले के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. दरअसल ‘चंद्रयान-3’ मिशन पर किए गए ट्वीट को लेकर प्रकाश राज की काफी आलोचना हो रही है और इसके बाद उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है.

प्रकाश राज को  चंद्रयान-3 मिशन पर किया ट्वीट पडा भारी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिकचंद्रयान-3 मिशन पर किए गए ट्वीट को लेकर अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।.हिंदू संगठनों के नेताओं ने उनके खिलाफ बागलकोट जिले के बनहट्टी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की है. 

प्रकाश राज ने चंद्रयान-3 मिशन पर किया था ये ट्वीट
बता दें कि वेटरन एक्टर प्रकाश राज ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शर्ट और लुंगी पहने एक आदमी का कैरिकेचर शेयर किया था जिसमें वह चाय डाल रहा था. इसके साथ एक्टर ने लिखा, अभी चंद्रयान से पहला व्यू आया..विक्रमलैंडर जस्टटास्किंग.” वहीं प्रकाश राज को अपने इस ट्वीट के बाद से भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को प्रकाश राज द्वाका चंद्रयान-3 मिशन का मजाक उड़ाना रास नहीं आया है और उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन को देश के गौरव से जुड़ा हुआ बताया है.

वहीं सोशल मीडिया पर आक्रोश का सामना कर रहे प्रकाश राज ने बाद में एक और ट्वीट कर क्लियर भी किया कि उनका कमेंट केवल जोक के तौर पर था. उन्होंने लिखा,”नफरत केवल नफरत देखती है…मैं हमारे केरल चायवाला का जश्न मनाते हुए आर्मस्ट्रांग के समय के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था – ट्रोल्स ने कौन सा चायवाला देखा? अगर आपको चुटकुला समझ नहीं आया तो चुटकुला आप पर है..बड़े हो जाओ जस्टअस्किंग”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here