कासगंज: नहाने गए तीन बालक गंगा में डूब गए, खबर मिली तो बिलख पड़े परिजन

उत्तर प्रदेश के कासगंज में गंगा स्नान के लिए गए चार बालकों में से तीन गंगा में डूब गए। एक बालक गंगा किनारे शौच के लिए बैठ गया था, इससे जान बच गई। डूबे हुए बालकों में से एक किशोर का शव उसी समय मिल गया। वहीं दो के शव देर शाम को मिले।

गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के नगला खंदारी निवासी आशीष (10) पुत्र राजपाल, रोहित (11) पुत्र रामपाल, सुभाष (11) पुत्र श्याम सिंह एवं हरी सिंह (10) पुत्र मोहित मंगलवार की सुबह गंगा स्नान करने के लिए घाट पर पहुंचे। इनमें से हरी सिंह घाट से पहले ही गंगा किनारे शौच के लिए बैठ गया। 

अन्य तीनों बालक गंगा में स्नान करने के लिए उतर गए। स्नान करते हुए तीनों गहरे पानी की ओर चले गए। अचानक तीनों ही डूबने लगे तो उन्होंने चीख पुकार मचाई। उनकी आवाज सुनकर शौच कर रहा हरी सिंह वहां पहुंचा। उसने उन्हें डूबते हुए देखा तो वह शोर मचाते हुए गांव पहुंचा। हादसे की जानकारी परिजन को दी।विज्ञापन

जानकारी होने पर परिजन और ग्रामीण घाट पर पहुंच गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बालकों की तलाश शुरू की। इनमें से रोहित का शव तो गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया। उसका शव बाहर आते ही परिजन में चीख-पुकार मच गई। 
विज्ञापन
अन्य दोनों बच्चों की तलाश जारी रही। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम कुलदीप सिंह और सीओ विजय राणा भी अधीनस्थों सहित मौके पर पहुंच गए। सीओ विजय राणा ने बताया कि गंगा में डूबे तीन बालकों में से एक शव उसी समय मिल गया। शेष दो की तलाश के लिए सडीआरएफ टीम को बुलाया गया। टीम ने देर शाम दोनों शवों को बरामद कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here