कश्मीर:श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में २ आतंकी ढेर

श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में कुछ और आतंकियों के अभी भी छिपे होने की जानकारी मिल रही है। सुरक्षा बलों को सूचना मिली की श्रीनगर के रंगरेथ में आतंकियों की मौजूदगी है।

 

इस सूचना पर सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। घेरा सख्त होते देख आतंकी ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन संयम का परिचय देते हुए उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। कई बार मौका दिया गया। जब लगातार फायरिंग जारी रही तो सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की इसमें दो दहशतगर्द मारे गए। अभी उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

मुठभेड़ स्थल से कुछ दूरी पर ही बड़ा सैन्य प्रतिष्ठान है। आतंकियों के मारे जाने की सूचना के बाद इलाके के लोग सड़ पर उतर आए उन्होंने सुरक्षाबलों पर जमकर पथराव किया। 

चौबीस घंटे पहले पुलवामा में जैश आतंकी का किया था खात्मा 
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के नवनियुक्त आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। उसके पास से हथियार बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों ने परिवार वालों को आतंकी के आत्मसमर्पण के लिए मौके पर बुलाया गया, लेकिन उनकी गुहार भी काम न आई। जब उसने फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में मारा गया।

उसकी पहचान समीर अहमद तांत्रे के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बारागाम निवासी समीर दो नवंबर को आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। उसे सी कैटेगरी में रखा गया था। शोपियां में लश्कर-ए-ताइबा के तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। इनके पास से एक एके 47 राइफल व दो पिस्तौल बरामद किए गए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here