कश्मीर: सुबह 11 बजे तक हाजिन में 34.43% और द्रगमुल्ला में 15.7% लोगों ने डाला वोट

उत्तरी कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की दो सीटों पर आज पुनर्मतदान हो रहे हैं। बांदीपोरा जिले की हाजिन-ए सीट और कुपवाड़ा जिले की द्रगमुल्ला सीट पर फिर से मतदान हो रहे हैं। द्रगमुल्ला व हाजिन ए में डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतों की गिनती एक उम्मीदवार की राष्ट्रीयता के मुद्दे के कारण रोक दी गई थी, जिसके चलते अब पुनर्मतदान हो रहे हैं। सुबह 11 बजे तक हाजिन में 34.43% और द्रगमुल्ला में 15.7 लोगों ने वोट किया।

घाटी में सोमवार को कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे के बीच लोग मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। दोनों क्षेत्रों में बने पोलिंग बूथ पर पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। कुपवाड़ा जिला उपायुक्त डी दत्तात्रेय सागर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान के सुचारू संचालन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने लोगों और सामग्री की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा है। चुनाव संबंधी शिकायतों के प्रभावी समाधान पर जोर दिया गया है। शिकायत निवारण के लिए कंट्रोल रूम एक्टिव है। एक दिन पहले रविवार को उपायुक्त ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक कर सिथ्ति का जायजा लिया। उपायुक्त ने जोनल, सेक्टोरल मजिस्ट्रेट अधिकारियों की तैनाती, मतदान कर्मचारियों की तैनाती, प्रशिक्षण, चुनाव सामग्री के वितरण, परिवहन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।

Kashmir DDC Election Re Polling

क्यो हो रहे हैं पुनर्मतदान

जम्मू-कश्मीर में 2020 में जिला विकास परिषद के लिए चुनाव हुए थे। द्रुगमुल्ला और हाजिन-ए में दो उम्मीदवारों की विवादित योग्यता के कारण दोनों सीटों पर तब वोटों की गिनती रोक दी गई थी। राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने पीओके मूल के उम्मीदवारों द्वारा जन्मस्थान के बारे में गलत जानकारी का हवाला देते हुए सूमिया सदफ और शाजिया असलम की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया था और दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान को शून्य घोषित कर दिया था। अब दोनों सीटों पर पुनर्मतदान हो रहे हैं।

द्रुगमुल्ला के 42 मतदान केंद्रों और हाजिन के 57 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। हाजिन-ए के डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 15,351 और ड्रगमुल्ला 32,845 हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here