कश्मीर- पुलिस को बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-मुस्तफा का चीफ गिरफ्तार

जम्मू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस आतंकी हिदायतुल्ला को गिरफ्तार करने में सफल रही है. जम्मू और अनंतनाग पुलिस के साझा अभियान में यह आतंकी पुलिस के हाथ लगा. हिदायतुल्ला कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है सूत्रों की मानें तो आतंकवादी गतिविधियों के संचालन में इसकी अहम भूमिका थी.

इस संबध में जानकारी सार्वजिक करते हुए जम्मू के आइजी मुकेश सिंह ने ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि जैश ए मोहम्मद का ही आतंकी गुट लश्कर ए मुस्तफा का आतंकी हिदायतुल्ला को पकड़ा गया है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर आतंकवादी संबंधी अन्य जानकारियां हासिल करने में जुटी हुई है.

पुलिस ने अबतक इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है कि इसे जम्मू के किस इलाके से कहां से गिरफ्तार किया गया पुलिस सूत्रों की मानें तो इस आतंकी की गिरफ्तारी जम्मू के कुंजवानी स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास से हुई है. आतंकी यहां छिपने के लिए ठिकाने की तलाश कर रहा था.

जम्मू कश्मीर में आतंकियों को लेकर पुलिस अभियान चला रही है 31 जनवरी को भी छह आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था इनके पास भारी मात्रा में हथियार और एक कार बरामद हुई थी. इनसे पूछताछ के बाद भी. कई तरह की जानकारी मिली है. लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकी संगठन का कमांडर हिदायतुल्ला शोपियां जिला का रहने वाला है. इसे आतंकी हसनैन के नाम से भी जानते हैं. इसके आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा ने जम्मू कश्मीर में कैश वैन से 60 लाख रुपये की लूट की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here