कश्मीर: सोपोर पुलिस ने हाइब्रिड आतंकी को दबोचा, हथियार भी बरामद

कश्मीर संभाग के जिला सोपोर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने यहां दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और सेना के 22 आरआर ने जिले की शाह फैसल मार्केट में नाका लगाया था। इस दौरान एक व्यक्ति, जिसके हाथ में एक बैग था, संदिग्ध हरकत करते पाया गया। जब उसे रुकने के लिए कहा गया, तो उसने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, कुछ राउंड और एक आईईडी बरामद किया गया। उसकी पहचान रिजवान मुश्ताक वानी के तौर पर हुई है और वह हमरे पट्टन का रहने वाला है।

पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है और एक हाइब्रिड आतंकवादी है। वह गैर स्थानीय लोगों, अल्पसंख्यकों, सुरक्षा बलों पर हमले करने के अवसर की तलाश में था। आगे की पूछताछ में उसने एक और सहयोगी हाइब्रिड आतंकवादी जमील अहमद पारा के नाम का खुलासा किया, जिसे सोपोर पुलिस ने बारामुला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया। दोनों आतंकियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here